सबके सामने शर्मसार कर सकती हैं ऑनलाइन शॉपिंग! मंगाए मौजे और भेज दी ब्रा

वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत पसंद किया जाता हैं जिसमें घर बैठे आपको अपना प्रोडक्ट मिल जाता हैं। हांलाकि इसमें कई बार कस्टमर्स को विभिन्न तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता हैं। वहीँ, कई बार ऑनलाइन शॉपिंग आपको सभी के सामने शर्मसार भी कर सकती हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें शख्स ने अपने लिए Myntra से फुटबॉल स्टॉकिंग्स अर्थात मौजे मंगाए थे जबकि उसे ब्रा डिलीवर कर दी गई। डिब्बे से निकले गलत ऑर्डर को देखकर ये शख्स चौंक गया। उसने इसे एक्सचेंज करने के लिए कंपनी से रिक्वेस्ट भी की, जिससे कंपनी ने इनकार कर दिया।

@LowKashWala नाम के यूज़र के साथ ये वाक्या हुआ, जिसे उसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लिए फुटबॉल स्टॉकिंग्स का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें काले रंग की एक ब्रा डिलीवर की गई। हैरान कर देने वाली तो ये थी कि कंपनी ने प्रोडक्ट को एक्सचेंज करने से भी साफ इनकार कर दिया। पीड़ित कस्टमर ने ट्वीट में अपनी प्रॉब्लम और Myntra के रिएक्शन की फोटो शेयर की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है- ‘फुटबॉल स्टॉकिंग्स ऑर्डर किए, मुझे Triumph ब्रा मिली, Myntra का रिएक्शन- ये बदला नहीं जा सकता’। ऐसे में मैं अब फुटबॉल खेलने के लिए 34 CC की ब्रा पहनने जा रहा हूं।

अब ये ट्वीट तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने तमाम अनुभव शेयर किए और इस तरह की घटनाओं को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स का मज़ाक उड़ाया। किसी ने लिखा कि वो उसके बारे में सोच रहे हैं, जिसका ऑर्डर मिसप्लेस हुआ है। वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा वे इसे नीकैप की तरह इस्तेमाल कर लें।