भारत का आईटी हब कहा जाने वाला बेंगलुरु अपने ट्रेफिक के लिए भी जाना जाता हैं। लोग यहां ऑफिस के लिए घर से निकलते हैं और पहुंचते-पहुंचते उन्हें कई घंटे लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर शहर के ट्रेफिक से जुड़े कई मीम्स भी वायरल होते रहते हैं। लेकिन परेशानी बढ़ाने वाला यह ट्रेफिक कई बार अच्छा भी रहता हैं। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसके अनुसार यह ट्रेफिक मैचमेकर बन गया और शादी की वजह बन गया। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया हैं।
इस पोस्ट में शख्स ने बताया कि कैसे उसने अपनी जीवनसाथी को बेंगलुरु के ट्रैफिक के कारण खोज लिया। शख्स ने बताया कि वो अपनी पत्नी से सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास मिला था। एक बार वो अपनी दोस्त को उसके घर छोड़ने जा रहा था। तब एजीपुरा प्लायओवर बन रहा था जिसके कारण रोड पर बहुत ट्रैफिक हो गया था। उस वक्त वो उस लड़की और इस शख्स के बीच सिर्फ दोस्ती थी। ट्रैफिक के कारण दोनों परेशान हो गए और उन्होंने साथ खाना खाने का निर्णय ले लिया और गाड़ी घुमा ली। तब से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। इसके बाद शख्स ने उस लड़की को 3 सालों तक डेट किया और दो साल पहले ही उनकी शादी हो गई। अपने पोस्ट के आखिरी में शख्स ने बताया कि 2.5 किलोमीटर लंबा फ्लायओवर शादी हो जाने के 2 साल बाद तक भी नहीं बना है।