आखिर क्या हैं इस बकरे की खासियत जिसकी कीमत लगी 25 लाख रूपये

आपने अपने आसपास गलियों में बकरे खूब देखने होंगे जो की आम जानवर की तरह ही विचरण करते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनेआप में बेहद अनोखा हैं और इसकी कीमत 25 लाख रूपये तक आंकी जा रही हैं। अब यह सुनकर हर कोई हैरान हैं कि क्या कोई बकरा लाखों में बिक सकता हैं। तो आइये आज हम आपको इस बकरे की खासियत बताते हैं।

जी दरअसल जिस बकरे के बारे में हम बात कर रहे हैं वह घास-फूस नहीं बल्कि काजू-बादाम खाता है। इस बकरे का नाम सुल्तान है। आपको बता दें कि सुल्तान पूरे महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बन चुका है। सांगली के मिरज में रहने वाले सोनू शेट्री के पास यह सुल्तान है। भेड़-बकरियां पालना सोनू शेट्री का व्यवसाय है। हाल ही में इनकी एक बकरी ने इस सुल्तान को जन्म दिया है। सोनू शेट्टी ने अब यह दावा किया है कि सुल्तान को लेने के लिए लोग 20 से 25 लाख रुपए तक देने को तैयार हैं, और सुल्तान बहुत अनमोल है। आपको बता दें कि सुल्तान का वजन 60 से 70 किलो है।

यह केवल और केवल काजू-बादाम ही खाता है। इसे नहलाने-धुलाने के लिए सोनू शेट्टी ने एक सेवक को रखा है। सुल्तान को देखने हर दिन दूर-दूर से लोग आते हैं और उसकी तारीफे करते हैं। केवल यही नहीं बल्कि सुल्तान की लोग बढ़-चढ़ कर बोली लगाते हैं लेकिन सोनू शेट्टी को अब तक वह कीमत नहीं मिल पाई है जो वह चाहते हैं। आपको बता दें कि सुल्तान के माथे पर चांद है। इसी के चलते इसकी इतनी डिमांड बढ़ी हुई है। इसे खरीदने के लिए लोग तेजी से आ रहे हैं। वैसे इस साल 21-22 जुलाई के करीब बकरीद का त्योहार आने वाला है इसी के चलते सुल्तान की डिमांड बढ़ी हुई है।