'धरती को कोरोना से बचाने आई हैं 2 परियां', अफवाह फैलते ही सड़कों पर आए सैकड़ों लोग

मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ से बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अफवाह फैली कि धरती को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दो परियां आई हैं। इसके बाद सैकड़ों की संख्‍या में लोग खुद को कोरोना से बचाने के लिए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वहां पहुंच गए।

यह घटना मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में फैली। अफवाह के कारण सैकड़ों की तादाद में लोग इन 'परियों' को देखने के लिए मंदिर के बाहर एकत्र होने लगे। इस अंधविश्‍वास के चलते लोगों ने किसी भी कोरोना नियम का पालन नहीं किया। ना तो उनके चेहरे पर मास्‍क थे और न ही उनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग जैसी कोई चीज थी।

फैली यह अफवाह

लोगों को बताया गया कि दो महिलाओं के शरीर के अंदर देवपरियां आ गई हैं। इन परियों के हाथों से जो भी अपने पर पानी छिड़कवाएगा, उसे कोरोना नहीं होगा।

हालांकि बाद में इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौते पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और दोनों महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।