पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और आम आदमी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। खासतौर से ब्रिटेन के हालात इन दिनों बेहद खराब हैं जहां ईंधन की बहुत समस्या आ रही हैं और कीमत सोच से परे होती जा रही हैं। ऐसे में गाड़ी में महंगा तेल भरवाना सब के बस की बात नहीं हैं। लेकिन इस बीच लंदन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक महिला को महंगा तेल भरवाने का दिखावा करना भारी पड़ गया और उसकी गाड़ी से पेट्रोल चोरी हो गया।
लंदन की रहने वाली 34 साल की जेनी टर्नर ने अपनी कार की टंकी फुल करवाने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर शेयर की थी। जेनी ने अपनी कार में 4 हजार तीन सौ रुपए का पेट्रोल भरवाया था। यही नहीं, उसने टंकी फुल करवाने की खुशी जाहिर करते हुए फेसबुक पर इसे शेयर भी कर दिया। लेकिन अगले ही दिन जो पता चला, उससे जेनी के होश उड़ गए। जेनी बताती हैं, शाम को जब मैं बेटे के साथ वॉक से लौटी तो पार्किंग में खड़ी अपनी कार को देख हैरान रह गई। जेनी ने देखा कि चोरों ने उनकी कार से न केवल पेट्रोल चोरी की, बल्कि उसकी टंकी में दो छेद भी कर दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर पुलिस ने पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दो लोग उसमें पेट्रोल चोरी करते हुए दिखे।जेनी का कहना है कि उसने अपनी कार में 50 यूरो का पेट्रोल भरवाया था। उन्होंने कहा कि महंगे पेट्रोल के बीच टंकी फुल करवाना उन्हें भारी पड़ गया। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि फेसबुक पर यह बात शेयर करने से वह चोरों को खुद न्योता दे रही हैं। उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की है। जेनी ने इससे सबक लेते हुए दूसरे लोगों से भी ऐसा न करने की अपील की है। जेनी की पोस्ट पर कई लोगों ने लिखा है कि दिखावा करने वालों का अंजाम ऐसा ही होता है।