आखिर क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शराब की यह दुकान

आपने यह देखा ही होगा कि दुकान वाले या ऑनलाइन मार्केट ग्राहकों को आकर्षक करने के लिए अनोखे और आकर्षक तरीके निकालते हैं ताकि अपने सामान बेच सकें। इसको मार्केटिंग का तरीका माना जाता हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शराब की दुकान वायरल हो रही हैं जिसमें ठंडी बियर 150 रुपये और chilled बियर 140 रुपये है। सोशल मीडिया पर इसके पीछे की अजीबोगरीब प्रतिक्रिया मिली हैं। सोशल मीडिया पर शराब की दुकान की यह तस्वीर वायरल हो रही है, जो डिस्काउंट के नए तरकीब के वजह से चर्चा में है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर शराब की दुकान की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। बियर का यह अलग-अलग दाम अब लोगों के बीच पहेली बना हुआ है। दर्शन नामक एक ट्वीटर यूजर ने कमेंट किया है कि हिंदी में पुछने पर 10 रुपये ज्यादा देना पड़ेगा। भाषा बदलने पर बियर के दाम के अंतर को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया है कि लगता है अंग्रेजी बोलने वालों के लिए 10 रुपये ईनाम है।