किसी भी देश का राजा और उसके महल की सुरक्षा सबसे कड़ी होती हैं जहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता हैं और कड़ी सुरक्षा के चलते चोरी होना तो दूर की बात है। लेकिन आज हम आपको दक्षिणी अफ्रीकी देश मोरक्को के राजा के बारे में बताने जा रहे है जिनके महल से उनकी कीमती घड़ियाँ चोरी हो गई। हम बात कर रहे हैं राजा मोहम्मद VI की जिनकी एक या दो नहीं बल्कि 36 घड़ियां चोरी हुई जिनकी हर एक की कीमत 14 लाख रुपये थी। इसके चलते मुख्य आरोपी के साथ कईयों को सजा हुई।
इस चोरी के आरोप में महल की एक महिला सफाईकर्मी को शनिवार को 15 साल जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि 46 वर्षीय महिला चोर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा राजा मोहम्मद VI की उन घड़ियों को खरीदने वाले सोना व्यापारियों समेत 14 अन्य लोगों को भी चार-चार साल जेल की सजा सुनाई गई है। ट्रायल के दौरान महिला समेत अन्य आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला चोर ने उन घड़ियों को पिघलाकर उनमें जड़े कीमती रत्न निकलवा लिए थे और उन्हें बेहद ऊंची कीमत पर बेच दिया था। इन पैसों से एक आरोपी ने 11 लाख रुपये की एक गोल्फ कोर्स खरीदी थी। साथ ही महिला सफाईकर्मी की बहन के नाम से भी एक अपार्टमेंट बुक किया गया था, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है।बता दें कि मोरक्को के राजा मोहम्मद VI को लग्जरी घड़ियां पहनने, महंगी पेंटिंग खरीदने और नई कारों में घूमने का शौक है। साल 2018 में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह एक घड़ी पहने हुए थे। उस समय दावा किया गया था कि उस घड़ी की कीमत करीब 8।5 करोड़ रुपये है।