सोशल मीडिया दुनिया को जोड़ने का काम करता हैं और कई बार इसपर ऐसी चीजें वायरल होती हैं जो दुनिया की एक अलग ही छवि प्रदर्शित करती हैं। हाल ही के दिनों में एक ऐसी ही अनोखी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसने केरल के ऑटो ड्राईवर को सुर्ख़ियों में ला दिया हैं और इसका कारण उसके ऑटो के पीछे लिखे दो शब्द बने। हम जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं, वो पोस्ट मशहूर लेखक Paulo Coelho से ताल्लुक रखता है। विराल तस्वीर में एक ऑटो पर Paulo Coelho का नाम लिखा है और नाम के नीचे मलयालम में ‘अलकेमिस्ट’ लिखा है।
अब यह तस्वीर इस समय पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। खुद Paulo Coelho ने इस तस्वीर को शेयर किया है, आप देख सकते हैं तस्वीर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'केरल, भारत (फोटो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद)।' इस फोटो में दिख रहे ऑटो की नंबर प्लेट से पता चलता है कि वाहन एर्नाकुलम की आऱटीओ एथॉरिटी में पंजीकृत है। वैसे ऑटोरिक्शा के मालिक के ए प्रदीप ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें इस बारे में बताया और यह जानने के बाद वह बहुत खुश हैं।एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदीप किताब पढ़ने के शौकीन हैं और अपने इसी शौक के चलते उन्होंने Paulo Coelho की 10 किताबें पढ़ी हैं। इस लिस्ट में द ज़हीर मिनट्स, वेरोनिका डिसाइड्स टू डाई, द पिलग्रिमेज, आदि शामिल है। खबरों के अनुसार प्रदीप 25 साल से ऑटोरिक्शा चला रहे हैं, और अपने ऑटो को वह ‘अलकेमिस्ट’ कहते हैं। अब अपने ऑटो की फोटो वायरल होने पर प्रदीप ने कहा, “यह मेरे लिए बड़ा सरप्राइज था। मैं यह जानकर उत्साहित हूं कि मेरे प्रिय लेखक ने मेरे ऑटोरिक्शा के बारे में ट्वीट किया।”