हाथी और जेसीबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे है। इस वीडियो में जो सबसे खास है वह है हाथी का शुक्रिया अदा करना जिसको देखने के लोग हाथी के अंदाज पर फिदा हो गए है। यह वीडियो IFS Susanta Nanda (@susantananda3) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) से शेयर किया है। इस वीडियो में एक हाथी बारिश के बाद गड्ढे में फिसल गया है। इसके बाद यहां मौजूद जेसीबी ड्राइवर ने उसकी जिस तरह मदद की वो देखने लायक है।
वीडियो में एक हाथी गड्ढे से ऊपर आने की कोशिश कर रहा है लेकिन वे कई बार फिसल रहा है लेकिन तभी जेसीबी उसे पीछे से सहारा देती है और काफी प्रयासों के बाद आखिरकार जेसीबी ड्राइवर की मदद से हाथी गड्ढे से निकल बाहर आ ही जाता है। अब बेज़ुबान हाथी को ये तो नहीं पता होता है कि कौन उसकी मदद कर रहा था। गड्ढे से निकलने के बाद सामने जेसीबी मशीन को देखकर हाथी उसकी तरफ बढ़ता है और उसका अपने अंदाज में शुक्रिया अदा करता है। हाथी का यह अंदाज देख सभी उसके दीवाने हो गए है। ट्विटर पर लोग इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इसे खूब शेयर किया जा रहा है और सभी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाथी वापस आकर जेसीबी से अपनी सूंढ़ छूकर उसे शुक्रिया कह रहा है। वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि हाथी के आभार से इंसान को भी सीखना चाहिए कि जब कोई मदद करे तो उसका आभार जरुर पहुँचाना चाहिए।