आज के समय में गूगल मैप्स का इस्तेमाल हर कोई करता हैं ताकि रास्ता ढूंढने में आसानी हो। यह कई तरीकों से लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं इटली से जहां गूगल मैप्स की मदद से पुलिस ने 20 साल से जिस शातिर की तलाश थी उसे पकड़वा दिया। उसने अपनी पहचान बदल ली थी और इटली से भागकर स्पेन चला गया था और वहां वह सामान्य जिंदगी जी रहा था।
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, गियाचिनो गामिनो नाम का अपराधी इटली के एक कुख्यात माफिया गैंग का बॉस था, जिसे करीब दो दशक से इटली की पुलिस ढूंढ रही थी। उसे एक मर्डर केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। गियाचिनो गामिनो को रोम की जेल में रखा गया था, लेकिन साल 2002 में वह किसी तरह जेल से फरार होने में कामयाब हो गया था। तब से वह पुलिस को चकमा दे रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2014 में इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के खिलाफ यूरोपियन अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। उसके बाद से पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी। किसी तरह पुलिस को ये तो पता चल गया था कि वह स्पेन में कहीं छिपा हुआ है, लेकिन उसे ढूंढना मुश्किल हो रहा था। इसमें गूगल मैप्स ने मदद की। मैप्स के एक स्क्रीनशॉट में यह खतरनाक अपराधी दुकान पर फल और सब्जी खरीदते दिखाई दिया था, जिसके बाद पुलिस को उसका ठिकाना मिल गया और उन्होंने उसे धर दबोचा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराधी ने बताया कि पुलिस के डर से उसने पिछले 10 सालों से अपने परिवार या रिश्तेदारों से बात तक नहीं की थी। वह स्पेन के एक रेस्टोरेंट में अपना नाम बदल कर शेफ का काम कर रहा था। रेस्टोरेंट की वेबसाइट पर भी उसकी तस्वीर मौजूद थी। चूंकि उसे जेल से भागे काफी समय हो गया था, ऐसे में उसे पहचानना मुश्किल था, लेकिन पुलिस ने उसके चेहरे के एक निशान से उसकी पहचान कर ली।