इस 'गोल्ड मास्क' की कीमत जान ही उड़ जाएंगे आपके होश

जब से कोरोना का कहर शुरू हुआ हैं तभी से लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जाए। हांलाकि आजकल ये मास्क फैशन का हिस्सा भी बन चुका हैं जो कई तरह के बनने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोने और हीरे से बनाया गया है। इस गोल्ड मास्क की कीमत जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

इस मास्क को इज़रायल के एक ज्वेलरी कंपनी ने बनाया है। इसे सोने और हीरे से बनाया गया है। इसकी कीमत 11.23 करोड़ रुपये (1.5 मिलियन डॉलर) है, ऐसी खबरें आ रही है। वैसे इस मास्क को किसी ने खरीद लिया है लेकिन कंपनी ने मास्क ख़रीदने वाले शख़्स की पहचान करने से इंकार कर दिया। हाल ही में एक वेबसाइट का कहना है, यह मामला इज़राइल के जेरुसलम शहर का है। जी दरअसल जेरुसलम की मशहूर ज्वेलरी कंपनी 'Yvel' ने सोने और हीरे से यह मास्क बनाया है। इसकी कीमत 11.23 करोड़ रुपये (1.5 मिलियन डॉलर) है। इसे कोरोना से बचने के लिए तैयार किया गया है। हाल ही में कंपनी के मालिक और डिज़ाइनर आइजैक लेवी ने इस बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि, '18 कैरेट व्हाइट गोल्ड मास्क को 3,600 व्हाइट और ब्लैक डायमंड से सजाया गया है। इस मास्क में क्लाइंट की डिमांड पर हमने टॉप रेटेड N99 फ़िल्टर लगाए हैं।' वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, 'क्लाइंट की दो मांगें थीं। पहला, मास्क इस साल के अंत तक तैयार हो जाना चाहिए और दूसरा, ये दुनिया का सबसे महंगा मास्क हो। हम अपने क्लाइंट की पहचान उजागर नहीं कर सकते, सिर्फ़ इतना ही बता सकते हैं कि वो अमेरिका में रहने वाला चीनी बिज़नेसमैन था।' इसके अलावा लेवी ने यह भी कहा, 'मेरा मानना है कि पैसे से सब कुछ नहीं ख़रीदा जा सकता है, लेकिन अगर कोई शख़्स दुनिया का सबसे महंगा 'कोविड-19' मास्क ख़रीद सकता है और ख़ुशी-ख़ुशी इसे पहनकर घूमना चाहता है, तो इस बड़ी बात और क्या हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि इस मास्क के कारण हमें और काम मिलेगा।'