इंसान जब अपने अंदर की शक्ति को जान लेता है और उसे काम में लेता हैं तो सामने आने वाली कोई भी अड़चन हो उसे पार कर लेता हैं। इसका एक नजारा एक भारतीय महिला ने दिखाया हैं जहां अपनी शक्ति का प्रदर्शन दिखाते हुए ने अपने बालों से 12 हजार किलो की डबल डेकर बस खींचते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं। जहां आमतौर पर महिलाएं अपने टूटते बालों से परेशान रहती हैं, वहीं आशा रानी नाम की महिला ने अपने बालों से एक डबल डेकर बस खींचकर सबसे आश्चर्यचकित कर दिया है और साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। आशा एक वेटलिफ्टर हैं। अपनी वेटलिफ्टिंग स्किल के कारण ही वह ऐसा कर पाने में सफल रही हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा इंस्टाग्राम पर आशा का वीडियो शेयर करने के बाद तो लोग उनकी तारीफ नहीं थक रहे हैं।
इस अनोखे कारनामे की वजह से आशा रानी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला की चोटियां रस्सी के जरिये उस डबल डेकर बस से बंधी हुई है और वह पूरी ताकत का इस्तेमाल करते हुए बस को आगे की ओर खींच रही है। इस कारनामे के बाद उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसे देख कर महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं। उसके ये आंसू खुशी के आंसू हैं।आशा रानी ने यह गजब का कारनामा इटली के मिलान शहर में कर दिखाया है। दरअसल, आशा ने लो शो डी रिकॉर्ड नाम के शो पर लंदन डबल डेकर बस को अपनी चोटियों से खींच कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अब उन्हें लोग ‘आयरन क्वीन’ के नाम से पुकारने लगे हैं।