दुबई में एक भारतीय कर्मचारी को दो आमों के बदले लगभग 96000 रुपये चुकाने पड़े। दरअसल, इस शख्स ने 11 अगस्त, 2017 को एयरपोर्ट पर यात्री के सामान से दो आम चुराए थे। जिसके बाद शख्स को गिरफ्तार किया गया था, अब यूएई (UAE) की एक अदालत ने उसे डिपोर्ट कर वापस भारत भेजने का फैसला सुनाया है। साथ ही उसपर जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि इस समय उन दो आम की कीमत 6 दिरहम यानी करीब 115 रुपये थी।
पूछताछ और अभियोजन जांच के दौरान शख्स ने स्वीकार किया था कि 11 अगस्त, 2017 को, उसने फलों के एक डिब्बे से दो आम चुराया था जिसे भारत में भेजा जाना था, क्योंकि वह प्यासा था और पानी की तलाश में था। आरोपी ने कहा था कि वह दुबई हवाई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर काम कर रहा था। उसने बताया कि उसका काम यात्रियों के सामान को कंटेनर से निकालकर कन्वेयर बेल्ट पर डालना था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उसने एक कर्मचारी को एक सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में यात्रियों के सामान को खोलते और चोरी करते देखा गया था। आरोपी को 15 दिनों के भीतर फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।