अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति की एक गलती उसके जीवन को बर्बाद कर देती हैं और उसे पछताना पड़ता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जहां महिला की एक गलती ने उसे लाखों की मालकिन बना दिया। जी हां, अमेरिका के मिशीगन में रहने वाली एंटोइनेट औसली नाम की महिला को लॉटरी में पैसा लगाने का बहुत शौक है। लेकिन इस बार की एक गलती ने उन्हें 54 लाख रुपये की लॉटरी जितवा दी। आइये जानते हैं हैरान कर देने वाला पूरा मामला।
हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने बच्चे की जन्म की तारीख और उम्र का अंक चुनकर लॉटरी के टिकट खरीद लिए। उस दिन उन्होंने अपने एक बच्चे की जन्म की तारीख 20 की जगह 19 नंबर को लॉटरी के लिए चुना। एंटोइनेट औसली ने मिशिगन की चर्चित लॉटरी फैंटसी फाइव का टिकट खरीदा था। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से वहां उपलब्ध है। अब इसे दुर्भाग्य कहें या सौभाग्य कि औसली ने इस बार जो टिकट खरीदे उनके अंकों के चयन में उन्होंने अपने बच्चे की जन्म की तारीख गलत लिख दी।औसली ने लॉटरी में रुपये लगाए और भूल गईं। जैसे ही औसली ने लॉटरी एप पर परिणाम देखा तो वह खुशी से उछल पड़ीं। विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की गई थी। औसली की इस गलती ने उसे 54 लाख रुपये जिता दिए। मिशिगन की लॉटरी से जुड़े अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है। औसली ने बताया कि गलती से उसने अपने बच्चे की जन्मतिथि की तारीख गलत लिख दी थी। अब वो 54 लाख रुपये जीत चुकी हैं। औसली ने कहा, इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं और एक मकान खरीदने की योजना बना रही हूं।