नीलाम हुआ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा हैंडबैग, कीमत करोड़ों में

हैंडबैग तो आपने कई खरीदें होंगे लेकिन अगर हम आपसे कहे आज हम जिस हैंडबैग की बात कर रहे है उसकों खरीदने के लिए हजारों लाखों नही करोड़ों खर्च करने पड़ेगें तो आप चौक जाहेंगे। जी हां जिस हैंडबैग की हम बात कर रहे है उसकी नीलामी हजार-दो हजार में नहीं बल्कि पूरे 1 करोड़ 44 लाख रुपये में हुई है।

दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग्स (Handbag) में शुमार हर्मीस बिर्किन (Hermes Birkin) का यह हैंडबैग (Handbag) 1.44 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। इस नीलामी के साथ ही यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा हैंडबैग (Handbag) बन गया है।

बता दे, सबसे महंगे हैंडबैग का रिकॉर्ड भी इसी कंपनी के नाम पर है। इस बैग को 'द 2015 हिमालय निलोटिकस क्रोकोडाइल बिर्किन 35' नाम दिया गया है। नीलामी घर 'क्रिस्टी' ने इसकी अनुमानित कीमत 88793 से 114162 डॉलर रखी गई थी।

बता दे, 2018 में द मैट हिमालय निलोटिकस क्रोकोडाइल बिर्किन 35' नाम का हैंडबैग 300322 डॉलर में नीलाम हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि इस बैग को खरीदने के लिए 41 देशों के लोगों ने बोली लगाई। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। इस हैंडबैग का नाम चर्चित अभिनेता और गायक जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया है और अब यह ऐसा ब्रांड बन चुका है जो हॉलीवुड के महिला सितारों के बीच बेहद लोकप्रिय है।