यहाँ लोग पीते है सांप का खून, वो भी अपनी मर्दानगी बढ़ाने के लिए

आज के समय में इंसान अपने जीवन से कई चीजों की चाहत रखता हैं और उनके पूरे होने के ख्वाब देखता हैं। खासतौर से पुरुष चाहते है कि उनकी मर्दानगी पूरे जीवन भर बनी रहे और वे जिन्दगीभर इसका मजा ले सकें। इसके लिए पुरुष ना जाने क्या-क्या करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर लोग अपनी मर्दानगी बढ़ाने के लिए सांप का खून पीते हैं।

वियतनाम की राजधानी हनोई में ऐसा ही माजरा है जहां लोग पार्लर नहीं जाते बल्कि सांप का खून पी लेते हैं और मानते हैं इससे उनकी खूबसूरती और मर्दानगी बढ़ती है। यहां के लोगों का कहना है कि साँप का मांस व उसके खून पीने से मर्दानगी बढ़ती है। इसलिए यहां अजगर से लेकर जहरीले कोबरा का भी मीट आसानी से मिल जाता है और उन्हें रेस्टोरेंट में परोसा भी जाता है और उसी के साथ सांप का खून भी।

जब ये लोग सांप के खून को पीते हैं, तो पहले उसका सिर काटकर अलग कर देते है जिससे सांप का जहर ख़त्म हो जाता है तुरंत ही उसका खून पी जाते हैं। उनका मानना है जब तक सांप जिन्दा रहते हैं तब तक उनका खून खराब नहीं होता है।