नींबू हमारे खानपान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो कि अच्छी सेहत के लिए भी बेहतरीन रहता है। नींबू की कई प्रजातियां होती हैं जिसमें कुछ छोटे तो कुछ बड़े नींबू होते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे नींबू के बारे में बताने जा रहे हैं जो आकार और वजन में तरबूज के समान हैं। यह कारनामा हरियाणा के हिसार में एक किसान ने करके दिखाया हैं।
दरअसल, हिसार में किशनगढ़ के किसान विजेंद्र थोरी के खेत में तरबूज के आकार के नींबू लग रहे हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। साथ में नीबू को लेकर भी जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, किसान के पौधे पर ढाई से साढे़ तीन किलो के नींबू लग रहे हैं। इतने बड़े आकार के नींबू देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि किसान विजेंद्र थोरी जल्द ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करेंगे।
किसान विजेंद्र थोरी ने कुछ साल पहले ही अपनी 7 एकड़ की जमीन पर पंजाब से लाकर किन्नू के पौधे लगाए थे। उन्होंने बीच-बीच में माल्टा, मौसमी और नींबू के पौधे भी लगा दिए थे। किन्नु के अलावा नींबू लगने शुरू हो गए हैं। अहम बात यह है कि पेड़ पर लग रहे नींबू काफी बड़े आकार के हैं। विजेंद के खेत में जो नींबू लग रहे हैं उनका वजन ढाई से साढे़ तीन किलो के आसपास है।
विजेंद्र ने इन पौधों को पूरी तरह से आर्गेनिक खाद डालकर तैयार किया है। ग्रामीणों का मानना है कि इसी कारण नींबू का वजन इतना अधिक हो गया है। पेड़ पर लग रहे नींबू की चर्चा सुनकर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं लोग इन नींबुओं के साथ फोटो भी खींचवा रहे हैं।
विजेंद्र थोरी ने इन नींबू को कई विशेषज्ञों को भी दिखाया, लेकिन किसी ने इसकी सही प्रजाति के बारे में कोई दावा नहीं किया है। साथ ही बड़े आकार का यह नींबू पथरी की बीमारी में मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। किसान विजेंद्र थोरी का दावा है कि नींबू की शिंकजी पीने से पूरे गांव में पथरी का एक भी रोगी नहीं है।