हमने आज तक यही पढ़ा और देखा है कि बकरी एक शाकाहारी जीव है। वह पेड़ के पत्ते, चारा या फिर आनाज खा कर अपना पेट भर्ती है, लेकिन महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाली यह बकरी रोज 2-5 अंडे खाती है। यह बकरी सांगली जिले के वजार गांव में स्थित दत्तात्रेय जाधव फॉर्म हाउस में रहती है। जाधव ने बताया कि उनके फॉर्म पर मुर्गियां भी हैं। कुछ महीने पहले अचानक हर रोज उनके अंडे गायब होने लगे। उन्होंने जब पड़ताल की तो पता चला कि उनकी बकरी कच्चे अंड्डे खा रही है।
जाधव का कहना है कि अंडे खाने के बाद भी उसकी सेहत में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई, उलटे उसका दूध बढ़ गया। इसके बाद जाधव ने उसे हर रोज पहले अंडे खिलाना शुरू कर दिया। जाधव का मानना है कि उबले हुए अंडे में प्रोटीन होता है और अगर बकरी इसे खाएगी तो उसकी सेहत भी अच्छी रहेगी और वह अच्छा दूध देगी।