ब्रिटेन (Britain) के केन्ट से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने नवजात बेटे को इतनी जोर से पकड़ा कि उसकी 28 हड्डियां टूट गईं। जिसके बाद बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद एक स्थानीय अदालत ने 29 नवंबर को दोषी पिता ली वर्नन (21) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन्हें कम से कम 16 साल जेल में रहना होगा।
पिता ने पिछले साल जुलाई में अपने बच्चे के सिर में गंभीर चोट पहुंचाई थी। घटना के बाद लंदन के हॉस्पिटल में बच्चे की मौत हो गई थी। पिता ने खुद इमर्जेंसी सर्विस के लिए कॉल किया था। इमरजेंसी सर्विस के एजेंट्स से पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता, बच्चे की ऐसी हालत कैसे हुई। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी पिता की ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री मिली। पिता ने सर्च किया था- 'मैंने अपने बच्चे को बहुत जोर से पकड़ा जिससे उसके शरीर पर निशान हो गए।' 'क्या आपने कभी अपने बच्चे को रोने के दौरान दुर्घटनावश चोट पहुंचाई है।'बाद में पुलिस पूछताछ में पिता के दिए बयान और मेडिकल रिपोर्ट्स की बातें अलग-अलग कहानी कह रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक, हॉस्पिटल लाने के दिन से पहले भी कम से कम दो मौकों पर बच्चे को चोट पहुंचाई गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह भावनात्मक रूप से गहरा और काफी जटिल केस था। लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस जांच पूरी कर सकी।