आसान नहीं हैं एयरहोस्टेस की नौकरी, वजन बढ़ते ही कट जाती हैं सैलेरी!

हवाई सफर के दौरान आपकी मदद के लिए फ्लाइट में एयरहोस्टेस होती हैं। आपने देखा होगा कि कई फ्लाइट में एयरहोस्टेस ग्लैमरस दिखाई देती हैं जो अपने और पर्सनलिटी के लिए जानी जाती हैं और इसको मेंटेन करके चलती हैं। लेकिन एयरहोस्टेस की नौकरी इतनी आसान नहीं हैं। इससे जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे तब हुए जब मशहूर अमीरात एयरलाइंस की एक पूर्व एयरहोस्टेस ने जानकारी दी। इस दौरान चावल और रोटी खाने की मनाही होती थी। इन आरोपों पर एयरलाइंस की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया। कार्ला बायसन नाम की इस पूर्व क्रू का दावा है उसके साथियों को कंपनी की ओर से वज़न को लेकर चेतावनियां भी दी गई थीं।

उनका दावा है कि एयरलाइन की ओर से उनके वज़न को नियंत्रित करने के लिए एक एपियरेंस मैनेजमेंट प्रोग्राम भी चलाया जाता था ताकि वे ग्लैमर के एक स्टैंडर्ड से नीचे नहीं जाएं। वेट पुलिस कभी भी स्टाफ को रोककर उनके बढ़ते वज़न के बारे में उन्हें हिदायत दे देती है। वेट मैनेजमेंट प्रोग्राम के तहत उन्हें डायट और एक्सरसाइज़ के बारे में बताया जाता था। अगर वज़न कम नहीं होता था, तो उनकी सैलरी काटने की सज़ा दी जाती थी। इससे पहले भी एक एयरहोस्टेस ने दावा किया था कि उसे एयरलाइंस में 3 साल वेट मैनेजमेंट प्रोग्राम के बाद अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी।

डेली मेल के मुताबिक 36 साल की कार्ला बेसन ने अमीरात एयरलाइंस के लिए 9 साल तक काम किया था और उन्होंने साल 2021 में अपनी नौकरी छोड़ी थी। इस दौरान उन्होंने अपने कई साथियों को कंपनी की वेट पुलिस की ओर से वज़न कम करने की हिदायत देते हुए देखा था। उन्हें कुल 2 हफ्ते वज़न कम करने के लिए दिए जाते थे, जिसके बार उनकी दोबारा चेकिंग की जाती थी। इसके लिए कंपनी एपियरेंस मैनेजमेंट प्रोग्राम भी चलाती है, जिसमें वही ग्रूमिंग ऑफिसर्स उन्हें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए सलाह देते हैं। एयरलाइंस अपने यूनिफॉर्म को लेकर भी खासी सख्त थी और टैटू वाले लोगों को काम पर नहीं रखा जाता था।