सोशल मीडिया पर कई बार जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते है। लोगों को ये वीडियोज काफी पसंद आते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जंगली हाथी एक ट्रक चालक को सबक सिखाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुंसात नंदा ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'इस कोमल विशालकाय ने कुछ और इतना बड़ा हमला क्यों किया ? असम के कार्बी आंगलोंग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 39 पर जंगली हाथी ने इस ट्रक चालक को एक सबक सिखाया-कि उन्हें परेशान न करें। हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखें और कृपया हॉर्न न बजाएं।' क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर एक ट्रक खड़ा और सामने से एक हाथी ट्रक की ओर चला आ रहा है। ट्रक में बैठा ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा है। ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाना हाथी को पसंद नहीं आया और गुस्से में आकार ट्रक पर पनी सूंड से हमला कर दिया। वो ट्रक को धक्का देने लगा। तभी ट्रक में बैठे लोग डर जाते हैं और भागने के लिए ट्रक को स्टार्ट करने लगते हैं।जैसे ही ट्रक आगे बढ़ता है हाथी पीछे हटता है और वहां से चला जाता है। इस वीडियो को अबतक 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग जमकर वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।