यहां इंसान नहीं बल्कि कुत्ते-बिल्ली करते हैं रक्तदान

रक्तदान को जीवन का सबसे बड़ा दान माना जाता हैं जिससे किसी की जान बचाई जा सकती हैं। किसी भी एक्सीडेंट या बीमारी के समय रक्त की जरूरत पड़ने पर दान किया गया यही रक्त काम आता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रक्तदान सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि जानवर भी करते हैं। जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहाँ कुत्तों और बिल्लियों जैसे घरेलू जानवरों के लिए ब्लड बैंक स्थापित करवाए गए हैं।

वहीं इन ब्लड बैंकों में ज्यादातर कुत्तों और बिल्लियों का खून होता है क्योंकि लोग घर में कुत्ते या बिल्लियों को पालते हैं जो उनके दोस्त बन जाते हैं। वहीं लोग उनके लिए भी खून की मांग करते हैं जो उपलब्ध नहीं होता है इसी कारण कई लोग कुत्ते और बिल्ली का भी रक्त दान करते हैं ताकि दूसरों को अगर इसकी जरूरत पड़े तो उन्हें लाभ हो। ऐसे में अगर कोई कुत्ता या बिल्ली बीमार होता है और उसे खून की जरूरत होती है, तो ब्लड बैंक से उन्हें खून दे दिया जाता है। जी हाँ, इसी के साथ आप यह भी नहीं जानते होंगे कि कुत्तों और बिल्लियों में भी इंसानों की तरह अलग-अलग तरह के खून होते हैं। जी दरअसल पाया गया है कि कुत्तों में 12 रक्त प्रकार होते हैं और बिल्लियों में 3 रक्त प्रकार होते हैं।

वहीं डिक्स, गार्डन ग्रोव, कैलिफ़ोर्निया के अलावा, केयेन, स्टॉकब्रिज, मिशिगन, वर्जीनिया, ब्रिस्टल और अन्नापोलिस, मैरीलैंड में पशु रक्त बैंक हैं और समय-समय पर, लोग अपने पालतू जानवरों को रक्त दान करने के लिए ब्लड बैंक जाते हैं। आपको बता दें कि यहाँ रक्तदान की प्रक्रिया में करीब करीब आधा घंटा समय लगता है।