क्या आप जानते हैं दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का कारण? आइये जानें

सर्दियों का मौसम हैं जिसमें बीमारियां अपना डेरा जमा ही लेती हैं। ऐसे में बीमारियों से बचने के लिए डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयों की मदद ली जाती हैं। लेकिन जिस भी दवाई को आप खरीद रहे हैं क्या उसपर बनी लाल रंग की पट्टी को आप देखते हैं। आपने ध्यान दिया होगा कि दवाइयों के पत्तों पर लाल रंग की पट्टी बनी होती हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका कारण क्या हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे का कारण।

दरअसल, दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का मतलब होता है कि डॉक्टर के पर्चे के बिना उस दवाई को ना तो बेचा जा सकता है और ना ही डॉक्टर की सलाह के बिना उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। एंटीबायोटिक दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए ही दवाइयों पर लाल रंग की पट्टी लगाई जाती है।

लाल रंग की पट्टी के अलावा दवाइयों के पत्तों पर और भी कई काम की चीजें लिखी होती हैं, जिनके बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। कुछ दवाइयों के पत्तों पर Rx लिखा होता है, जिसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए।

दवाइयों के जिन पत्तों पर NRx लिखा होता है, उसका मतलब होता है कि उस दवाई को लेने की सलाह सिर्फ वहीं डॉक्टर दे सकते हैं, जिन्हें नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है। कुछ दवाइयों के पत्तों पर XRx भी लिखा होता है और इसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर के पास से ही लिया जा सकता है। इस दवा को डॉक्टर सीधे मरीज को दे सकता है। मरीज इसे किसी मेडिकल स्टोर से नही खरीद सकता है। भले ही उसके पास डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची ही क्यों न हो?