जमकर वायरल हो रहा चटोरी गाय का वीडियो, बछड़े के साथ मिलकर खाए गोलगप्पे

गोलगप्पे खाना सभी को पसंद होता हैं और कई लोग तो इसके लिए कॉम्पिटिशन भी करते हैं जिसमें कई गोलगप्पे खा जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी गाय को गोलगप्पे खाते हुए देखा हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें एक चटोरी गाय अपने बछड़े के साथ मिलकर कई गोलगप्पे खा रही हैं। विडियो में एक शख्स गाय और उसके बछड़े को पानी-पूरी खिला रहा है और वो बार-बार मुंह खोलकर इसे और मांग रही है। आमतौर पर हरी और सूखी घास खाने वाली गाय गोलगप्पे को जितने स्वाद से खा रही है, वो देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। वीडियो में गाय और बछड़े की मासूमियत ने लोगों को दिल जीत लिया है।

गाय का पसंदीदा खाना अब तक तो हम हरी-नर्म घास ही मानते आए हैं, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि गौ माता हमारी ही तरह चटोरी होती हैं। गुड़ रोटी या गेहूं की दलिया जैसे मीठे भोजन को गाय बड़े प्रेम से खाती है, लेकिन इस वीडियो को वो गोलगप्पे भी उतने ही इंटरेस्ट से खा रही है। गाय तो गाय उसका छोटा बछड़ा भी इस खट्टी-तीखी डिश को भरपूर एंजॉय कर रहा है। एक शख्स उन्हें जितने प्यार से गोलगप्पे खिला रहा है, वो देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

इस वीडियो को IPS दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया है- ‘हर किसी को पानी पूरी पसंद है’। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि इसे सैकड़ों लोगों ने शेयर भी किया है। एक यूज़र ने लिखा है- गाय बोल नहीं पा रही है, लेकिन अगले में मसाला ज्यादा डालना। एक अन्य यूज़र ने उस शख्स की तारीफ की है, जो उन्हें पानी पूरी खिला रहा है, तो कुछ लोगों ने इस बात पर चिंता जताई है कि इमली का पानी गाय को पिलाना सही है या नहीं?