अब घर पर बनाएं ये मॉस्क और बचे कोरोना वायरस से, देखे वीडियो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नोवल कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। चीन से निकली ये घातक बीमारी 100 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। पूरी दुनिया में तकरीबन 1,24,000 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए है और 4400 से ज्यादा लोगों इसकी वजह से अपनी जान गवा चुके है। भारत में इस वायरस के 73 मामले सामने आए है। भारत में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार इसको लेकर खासी सावधानी बरत रही है और तमाम सुरक्षा के इंतजाम अपनाए जा रहे हैं। बताया गया है कि कई लैब्स में कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं विदेश से आए लोगों की निगरानी की जा रही है। कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना की दहशत के चलते कई देशों में सैनेटाइजर, मास्क और टॉयलेट पेपर की किल्लत देखने को मिल रही है।

ऐसे में इन तैयारियों के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, अब और मास्क की कमी नहीं होगी? और मुझे लगता है कि भारतीय जुगाड़ में माहिर हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरीके से घर पर ही आसानी से मॉस्क बनाया जा सकता है, ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

इजराइल के वैज्ञानिकों ने किया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा, जल्द मरीजों को मिलेगी

दिल्ली में 31 मार्च तक सभी थिएटर बंद

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों के एग्जाम खत्म हो गए हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

अच्छी खबर : 103 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को दी मात, सिर्फ 6 दिनों में हुईं ठीक

खौफ में न आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार के मंत्री भी विदेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से नहीं घबराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है और चेन को फैलने से रोकना है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हर स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। सभी मंत्रालय और राज्य सरकार आपसी तालमेल के साथ इसे फैलने से रोकने में लगे हुए हैं। फिलहाल वीजा सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है। पीएम ने कहा कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लोगों को एकजुट होने से बचना चाहिए।

कोरोना वायरस का खौफ, टॉयलेट पेपर को लेकर महिलाओं के बीच हुई हाथापाई, बुलानी पड़ी पुलिस, वीडियो वायरल