सजा : टारगेट पूरा न होने पर कंपनी ने कर्मचारियों को पिलाया मुर्गे का खून, खिलाई जिंदा मछली, वीडियो वायरल

अक्सर हमने देखा है कर्मचारियों द्वारा टारगेट पूरा न करने पर कंपनी उनकी सैलरी में कटौती कर लेती है लेकिन चीन में कुछ अलग ही हुआ। चीन की एक कंपनी का टारगेट पूरा नहीं हुआ, तो कंपनी के मालिक ने ऑफिस के करीब एक दर्जन कर्मचारियों को जिंदा मछली और मुर्गे का खून पीने की सजा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्मचारियों को प्रताड़ित करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी दर्जनों कर्मियों को बाल्टी से मछलियां निकालकर खाने को कहता है। कंपनी के एक कर्मचारी ने चीनी अखबार को बताया कि यह घटना 4 अगस्त की है। कंपनी ने 20 कर्मचारियों को टारगेट न पूरा करने की सजा देते हुए मछली और मुर्गे का खून पीने के लिए मजबूर किया।

कंपनी के अधिकारी कहना है कि इस सजा के बाद ये कर्मचारी भविष्य में कभी भी ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। इस तरह की सजा उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगी। कंपनी के एक अन्य कर्मचारी ने माना कि इस तरह की घटना हुई है, लेकिन कर्मचारियों ने अपनी इच्छा से इसमें भाग लिया था। स्थानीय श्रम विभाग ने वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है।