चीन की एक महिला ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान जिंदा ऑक्टोपस खाकर दिखा रही थी, लेकिन उसकी यह कोशिश उस पर ही भारी पड़ गई जब ऑक्टोपस उसका चेहरा खाने लगा, जिससे खुद को छुड़ाने के लिए महिला को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। यह वीडियो सबसे पहले चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई, जिसके बाद यह वायरल हो गई। कई लोगों ने महिला की आलोचना भी की। उनका कहना था कि महिला को जिन्दा ऑक्टोपस नहीं खाना चाहिए था।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने जैसे ही ऑक्टोपस खाना शुरू किया, उसके थोड़े ही देर बाद वह चिल्लाने लगी। महिला कैमरे पर चिल्लाते हुए कह रही थी कि यह बहुत ही दर्दनाक है। मैं खुद को इससे छुड़ा नहीं पा रही हूं। महिला ने चिल्ला कर कहा- 'मेरा चेहरा खराब हो गया।'
वीडियो में आप देख सकते हैं ऑक्टोपस ने उसके चेहरो को जकड़ लिया बड़ी मुश्किल से जब वह खुद उसके चंगुल से छुड़ा पाई तब उसने देखा कि उसके चेहरे पर हल्का खून बह रहा है।