बेखबर पिता के फोन से बच्ची ने मंगा लिया 15 हजार का खाना! VIDEO वायरल

कई बार बच्चे नासमझी में ऐसी गलती कर जाते है तो माता-पिता के लिए सिरदर्द बन जाती है। हाल ही में चीन में एक चार साल की लड़की ने भूख लगने पर अपना खाना पापा के फोन से खुद ही ऑर्डर कर लिया। Sohu.com के मुताबिक बच्ची ने अपने पिता के मोबाइल फोन से खुद के लिए पसंदीदा नूडल्स ऑर्डर किए थे। अब 4 साल के बच्चे की मैथ्य इतनी स्ट्रॉन्ग तो थी नहीं। फिर क्या था, बच्ची ने नूडल्स के एक बाउल के बजाय गलती से दो और ज़ीरो प्रेस करके 100 बाउल्स नूडल का ऑर्डर प्लेस कर दिया।

बच्ची जिलिन की रहने वाली है। उसने पापा का फोन पाकर उससे अपने लिए सोयाबीन पेस्ट नूडल्स (Noodles with soybean paste) ऑर्डर किए। पापा को इस बात की खबर ही नहीं थी। जब उनके घर नूडल्स की डिलिवरी हुई तो उन्हें पहले तो लगा कि उन्होंने ये नूडल्स इनाम में जीते हैं और वे बेहद खुश हुए। हालांकि उन्हें बाद में पता चला कि नूडल्स फ्री नहीं हैं बल्कि इसके लिए उन्हें 15000 रुपये का बिल देना पड़ेगा। अब उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया। तब जाकर उन्हें पता चला कि छोटे बच्चे ने ये सारा कांड किया है।

100 नूडल बाउल्स पहुंचाने में छूटे पसीने

बच्ची का घर 13वीं मंजिल पर है। ऐसे में डिलिवरी के लिए डिलिवरी ब्वॉय को करीब 7 चक्कर लगाने पड़े। नूडल्स के इतने सारे बाउल्स से बच्ची का पूरा घर भर गया। उसके पिता ने मजाक में कहा कि अच्छा हुआ बेटी ने 4 जीरो नहीं लगाए थे, वरना इन्हें रखने की जगह भी नहीं मिलती।

बच्ची ने बताया- भूख लगी थी, इसलिए मंगाए नूडल्स

बेटी की गलती का अंदाज़ा होने के बाद उसके पापा ने उससे जब पूछा कि इतना सारा खाना आपने क्यों मंगाया? इस पर बच्ची ने बेहद मासूमियत अंदाज में कहा कि उसे भूख लगी थी। उसके पिता ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिलहाल परिवार ने 8 बाउल्स अपने पास रखकर बाकी 92 बाउल्स सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों में बांट दिया।