'15 मिनट में जितना पैसा ले जा सकते हो, ले जाओ...', कंपनी ने कर्मचारियों के लिए टेबल पर बिछा दिए 70 करोड़ रुपए

कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को हर साल उनकी मेहनत का इनाम बोनस के रूप में देती हैं। इस बोनस में कर्मचारियों को कार, बाइक, घर और कैश जैसी चीजें मिलती हैं, लेकिन यह बोनस कुछ सीमित होता है। हाल ही में चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस दिया, जिसके बारे में चर्चा चारों ओर हो रही है। यह बोनस शायद ही किसी कंपनी ने पहले अपने कर्मचारियों को दिया हो।

'जितना पैसा ले जा सकते हो, ले जाओ' का ऑफर

चीन की क्रेन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में 'जितना कैश ले जा सकते हो, ले जाओ' का ऑफर दिया। कंपनी ने एक टेबल पर 11 मिलियन डॉलर यानी लगभग 70 करोड़ रुपये के करारे-करारे नोट रखे और कर्मचारियों को कहा कि इस टेबल से जितना नोट उठा सकते हो, उठा लो। यह बोनस एक साल का था, लेकिन कंपनी ने एक शर्त भी रखी। कर्मचारी को केवल 15 मिनट का समय मिलेगा, और उसे उतने नोट ही गिनने होंगे जितने वह एक बार में गिन सकता हो।

सोशल मीडिया पर नोट गिनते कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस कंपनी का नाम हेनान माइनिंग क्रेन लिमिटेड है, जिसने अपने कर्मचारियों को 365 दिन का बोनस सिर्फ 15 मिनट में गिनने का ऑफर दिया था। इस अनोखे ऑफर का लाभ उठाते हुए कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े टेबल पर ढेर सारे नोट रखे गए हैं और कर्मचारी उन्हें जितना हो सके, उतना गिनने में जुटे हुए हैं। एक कर्मचारी ने तो 15 मिनट के भीतर 100K युआन (लगभग 12.07 लाख रुपये) के नोट गिन डाले। इस तरह अन्य कर्मचारियों ने भी अपनी पूरी कोशिश की और जितना संभव हुआ, उतने नोट गिनने का प्रयास किया।

लोगों ने कमेंट कर कंपनी की तारीफ की

इस वीडियो को सोशल साइट X पर @China_Fact नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा, कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, काश ऐसा ऑफर हमारी कंपनी भी देती, वहीं दूसरे ने लिखा, वाह! कंपनी ने तो यह बहुत ही नेक फैसला लिया है। इस वीडियो पर अन्य कई लोगों ने भी कमेंट किए और कंपनी के इस फैसले की जमकर सराहना की।