चीते के पंजों में फंसा हिरण, कमजोर दिल वालें इस वीडियो को न देखें

वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। लोगों इनको पसंद करते है लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने लोगों को इमोशन कर दिया है। वीडियो को शेयर करने वाले लोग पहले ही इस बात को कह दे रहे हैं कि आपका मन कठोर हो तभी इसे देखें। इस वीडियो को IFS गौरव शर्मा ने 16 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘यह बेस्ट वाइल्डलाइफ वीडियो है।'

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीते ने हिरण को बीच सड़क पर बैठा हुआ है। चीता हिरण को मार नहीं रहा है बल्कि अपनी मां का इंतजार कर रहा है। हिरण चीते के पंजों में कसा हुआ है। हिरण दर्द से कराह रहा है, लेकिन शांत बैठा हुआ है। वीडियो में हिरण को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो अपनी मौत का इंतजार कर रहा हो। वहीं, चिता बिल्कुल उसे नोंचने के लिए तैयार बैठा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़ी देर बाद वह हिरण को गर्दन से दबोचकर सड़क की दूसरी तरफ लेकर जाता है। जहां उसकी मां मौजूद होती है। इसके बाद दोनों मिलकर हिरण का काम तमाम कर देते हैं।

2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए है। इस वीडियो को कुछ लोग वाइल्डलाइफ का एक हिस्सा बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि ये काफी दर्दनाक और आंसू ला देने वाला वीडियो है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं जिनके पास सुरक्षा करने के लिए चार कमरों की दीवार है। हर दूसरे मिनट में उनके लिए जीवन एक चुनौती है। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 26 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।