कोरोना वायरस बना इस बिल्ली के लिए बड़ी परेशानी, घटना कर देगी आपको चकित

चीन से पनपा कोरोना वायरस अब तक 70 देशों में फैल चुका हैं और भारत में भी इससे संक्रमित लोग पाए गए हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा कड़ी सतर्कता बरती जा रही हैं। इस सतर्कता की वजह से एक बिल्ली को परेशान होना पड़ रहा हैं। जी हां, 20 दिन पहले एक कंटेनर के साथ चेन्नई बंदरगाह आई बिल्ली को चेन्नई पोर्ट के अधिकारियों द्वारा वापस चीन भेजे जाने की बात कहीं जा रही हैं क्योंकि उसके संक्रमित होने की आशंका है। हांलाकि वैज्ञानिक तौर पर बिल्लियों को न कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है और न ही वे इसे फैला सकती हैं।

माई नेम इज 003 बना अजीब नाम वाले फ्री पिज्जा कॉन्टेस्ट का विनर

आखिर क्यों बनवाए गए थे समुद्र में ये अजीबोगरीब किले, कहानी बेहद रोचक

पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा इसका विरोध कर रही है। पेटा इंडिया की रश्मि गोखले ने चेन्नई के अधिकारियों को एक खत भेजकर कहा- ‘वैज्ञानिक तौर पर यह साबित हो चुका है कि बिल्लियों को न तो कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है और न ही वे इसे औरों में फैला सकती हैं।’ उन्होंने कहा कि बिल्ली थी। इसे चीन भेजे जाने पर इसके जीवित बचने की आशंका काफी कम है।

चीन से फैला कोरोनावायरस 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। वायरस के कारण दुनिया में 3 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस की वजह से जहां अफरातफरी का माहौल है। पिछले दो दिनों में काई मामले सामने आ चुके हैं।