हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जठेड़ी में मुर्राह नस्ल की भैंस ने दो मुंह वाले कटड़े को जन्म दिया है। दो मुंह वाले कटड़े को देखने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लेकिन कटड़े की हालत खराब होने के कारण पशु चिकित्सकों को बुलाना पड़ा।
चिकित्सकों ने पोषण की कमी को हालत बिगड़ने का कारण बताया। गांव जठेड़ी निवासी महिला कृष्णा ने बताया कि उसकी मुर्राह नस्ल की भैंस ने एक कटड़े को जन्म दिया, लेकिन वह कटड़े के दो मुंह देखकर हैरान रह गई।
उसने तुरंत डॉक्टरों को बुलाकर जांच करवाई। ग्रामीण अशोक ने बताया कि हमारे गांव में पहले बार ऐसा मामला सामने आया है। वहीं उसने बताया कि जिस घर में भैंस ने दो मुंह वाले कटड़े को जन्म दिया है वो बहुत गऱीब परिवार है।
पशु चिकित्सक डॉ रितु ने बताया कि कई बार जींस में पोषण की कमी के कारण ऐसा होता है। कई अंग निर्धारित से ज्यादा हो जाते हैं। हजारों में एक ऐसा केस होता है।
ऐसे पशु के जीवित रहने की उम्मीद भी बेहद कम होती है। लोग इसकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।