500 रुपए में खरीदी इस कुर्सी के महिला को मिले लाखों रूपये!

हर कोई पैसा कमाना चाहता हैं और अमीर बनना चाहता हैं और इसके लिए वह लाखों जतन करता हैं। लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब अचानक ही किस्मत चमक जाती हैं और बिना मेहनत के आपकी पैसों की चाहत पूरी हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं ब्रिटेन का जहां एक महिला ने करीब 500 रुपए में एक लकड़ी की कुर्सी खरीदी और उस मामूली सी कुर्सी से महिला ने 16 लाख रुपए बना लिए। जी हाँ, सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।

वैसे अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि भला एक मामूली सी कुर्सी से लाखों रुपए कैसे बना सकती है। जी दरअसल हुआ यूं कि चीजों की कीमत निर्धारित करने वाले एक शख्स ने महिला को बताया था कि यह कुर्सी कोई मामूली कुर्सी नहीं है बल्कि ऑस्ट्रिया के 20वीं सदी के आर्ट स्कूल की है, जिसे ऑस्ट्रियाई पेंटर कोलोमन मोजर ने 1902 में डिजाइन किया था। वहीं मोजर विएना सेकेशन आंदोलन के एक आर्टिस्ट थे, जिन्होंने पारंपरिक कलात्मक शैलियों को खारिज कर दिया था। ऐसे में शख्स की बातों को सुनकर महिला ने इसे नीलाम करने का फैसला किया है।

वहीं अंग्रेजी अखबार मिरर की रिपोर्ट को माने तो इस ऐतिहासिक कुर्सी को को बेचने के लिए स्टैनस्टेड माउंट फिटचेट के स्वॉर्डर्स ऑक्शनर्स में पेश किया गया था। जी हाँ और इस कुर्सी को ऑस्ट्रेयाई डीलर ने खरीदा और नीलामी में इसे खरीदकर उन्होंने कहा, ‘हम कुर्सी के सेल प्राइस के काफी खुश हैं। इसके साथ ही इस बात से भी प्रसन्न है कि यह वापस ऑस्ट्रिया जा रही है।’