45 कमरों वाली इस हवेली की कीमत उड़ा देगी आपके होश, 190 साल पुरानी

चीनी प्रॉपर्टी टायकून चेउंग चुंग किउ लंदन में 45 कमरों की हवेली को 1850 करोड़ रुपए में खरीदने पर सहमत हो गए हैं। सौदा होने के बाद यह ब्रिटेन (Britain) में अब तक का सबसे महंगा घर होगा।

यह 7 मंजिला हवेली 1830 में बनी थी और इसमें 45 कमरों के साथ 20 बेडरुम, एक स्विमिंग पूल, प्राइवेट हेल्थ स्पा, जिम, लिफ्ट और कई कारों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग है। इसकी 68 खिड़कियों से पार्क दिखता है। यह घर लंदन के केसिंगटन गार्डेन के दक्षिण स्थित है। इसका इंटीरियर फ्रांस के मशहूर डिजाइनर अलबर्ट पिंटो ने बनाया था। इसके पूर्व मालिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सुल्तान अब्दुल अजीज की 2011 में मौत हो गई। लेबनान के दो बार प्रधानमंत्री रहे रफीक हरीरी भी इस घर के मालिक रह चुके हैं।