कपल ने निकाला शादी के लिए फण्ड जुटाने का अनोखा तरीका, मेहमानों से कराया ऑनलाइन पेमेंट!

शादी जहां एक तरफ खुशियां लेकर आता है, वहीं यह एक खर्चीला काम भी होता हैं जिसमें लोग अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी लगा बैठते हैं। कई बार तो लोगों के यह हाल होते हैं कि शादी को लेकर उनकी ख्वाहिश बहुत होती हैं लेकिन इसका उनके पास बजट नहीं होता हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां एक कपल ने शादी के लिए फण्ड जुटाने का अनोखा तरीका निकाला और मेहमानों से ही ऑनलाइन पेमेंट करा लिया।

रेडिट ग्रुप पर हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया गया है। शख्स ने लिखा- “उसके जानने वाला एक कपल हाल ही में शादी कर रहा था तो उन्होंने डिजिटल निमंत्रण भेजा। उसमें लिखा था कि उनके पास बजट नहीं है इसलिए वो मेहमानों से कॉन्ट्रीब्यूशन चाहते हैं। निमंत्रण के साथ एक लिंक भी था जिसपर क्लिक कर लोग ऑनलाइन पेमेंट कर सकते थे।”

वहीँ शख्स ने आगे बताया कि वो शादी ने काम की वजह से नहीं जा सकता था इसलिए उसने एक छोटा कॉन्ट्रीब्यूशन कर दिया। जब उसके दोस्त शादी से लौटे तो उन्होंने जो बताया वो जानकर शख्स चौंक गया। इसी के साथ उसने कहा- “शादी में हर व्यक्ति को आने का अलग वक्त बताया गया था जो उनके दिए हुए रुपयों के अनुसार था। जिसने ज्यादा रुपये दिए थे वो शादी, डिनर और रिसेप्शन में आमंत्रित किए गए थे। कपल ने म्यूजिक इंडस्ट्री के अपने कुछ दोस्तों को रिस्पेशन पर बजाने के लिए बुक किया था। ऐसे में जिन लोगों ने कम रुपये दिए थे उन्हें उस म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद बुलाया गया था।”