बिहार: BJP की जीत की खुशी में युवक ने सीने पर चाकू से लिखा 'मोदी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ऐसे तो देश-दुनिया में कई प्रशंसक हैं, लेकिन 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी की रेकॉर्ड तोड़ जीत के बाद बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रहने वाले एक युवक जिसका नाम सोनू पटेल बताया जा रहा है अपने सीने पर चाकू से पीएम मोदी का नाम लिख डाला। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह अपने सीने पर मोदी लिख रहा था, तब लोगों की भीड़ जुट गई। 23 मई को जब लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आने शुरू हुए तो सोनू पटेल ने वहां मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई। हालांकि उसके पास ऐसा कुछ था नहीं जिससे वह बीजेपी की जीत के जश्‍न को मना सके, इसलिए उसने चाकू से अपने सीने पर 'मोदी' लिख डाला। इस दौरान उसका काफी खून बह गया। 'मोदी' नाम लिखने के बाद सोनू ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के भविष्‍य हैं। जब मोदी देश के लिए बलिदान को तैयार हैं तो मैं भी उनके लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हूं। मोदी मेरे लिए भगवान हैं। मोदी जी आजीवन, जब तक जीए तब तक इस देश में रहे। इस देश का विकास करें। बस यही कहना है मेरा। जय हो मोदी जी। जय हिंद, जय भारत।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में रेकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 350 सीटें जीती हैं। मुख्‍य विपक्षी कांग्रेस पार्टी को मात्र 52 सीटों से संतोष करना पड़ा है। बिहार में एनडीए ने 40 सीटों में से 39 सीटें जीतकर रिकॉर्ड स्थापित किया है। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत सकी। लालू प्रसाद की पार्टी राजद का तो खाता भी नहीं खुला।