आज के समय में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं और आए दिन चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अजमेर का एक गांव ऐसा था जहां अभी तक इतिहास में कोई चोरी नहीं हुई और बीते दिन पहली चोरी दर्ज की गई। यह मामला हैं बिजयनगर के सथाना ग्राम पंचायत के भगवानपुरा का जहां घर वाले घर के बाहर सो रहे थे और चोर अन्दर से 10 लाख का माल साफ कर गए। सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। गांव के बाहर लगे CCTV में पुलिस को 3 मोटरसाइकिल पर आए 4 युवक भी दिखे हैं। जिन पर शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्व सरपंच अशोक साहू ने बताया कि उनकी उम्र 41 साल है। इससे पहले भी इस गांव में कोई चोरी नहीं हुई। न ही बाद में। गांव के इतिहास में यह पहली चोरी है। वह भी इतनी बड़ी।
पीड़ित शिवचरण पुत्र गोपाल जाट ने बिजयनगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि चोरों ने मकान के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सामान पार किया। अंदर रखे करीब 3 लाख 55 हजार रुपये, 7 किलो वजनी चांदी व 40 ग्राम वजनी सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलने पर बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने टीम के साथ पंहुचकर मौका मुआयना किया। यहां गांव के बाहर लगे CCTV में रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चार युवक तीन मोटरसाइिकल पर आते हुए दिख रहे हैं। उनको संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने शक जताया है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।ग्रामीणों ने बताया कि शिवचरण जाट ने हाल में एक भैंस बेची है। बैंक से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ली है ताकि ट्रेक्टर पर जो सवा तीन लाख का लोग है, वो चुकाया जा सके। इसके लिए रकम घर पर ही रखी थी। जिस कमरे में आलमारी थी, उस कमरे के ताला लगाकर वे बाहर ही सो रहे थे। इसके बावजूद चोरी हो गई।