आखिर क्यों बेंगलुरु में ट्रैफिक पुलिस की जगह खड़े होंगे पुतले, जानें पूरा मामला

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग ट्रैफिक नियमों का पालन तभी करते हैं जब रास्ते में ट्रैफिक पुलिस दिखाई दे और जहां ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखाई देती हैं वहां ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने से कतराते हैं और नियमों का उल्लंघन खुलकर करते हैं। ऐसे में बेंगलुरु पुलिस द्वारा एक अनोखा कदम उठाया जा रहा हैं और पुतलों को ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनाकर सड़कों पर तैनात कर दिया है, ताकि लोग उन्हें ट्रैफिक पुलिसकर्मी समझकर नियमों का पालन करते रहें।

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने इस पहल को ट्रायल के तौर शुरू किया है। इसके तहत पूरे शहर में 30 पुतलों को ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में अलग-अलग स्थानों पर खड़ा किया गया है। पुलिस का मानना है कि इससे ड्राइवर ठीक से वाहन चलाएंगे और नियमो का पालन करेंगे। चीफ ऑफ ट्रैफिक रवि कण्ठे गौड़ा ने कहा, ‘यहां ऐसे कई लोग हैं, जो ट्रैफिक पुलिस की गैर-मौजूदगी में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। हमने पुतलों को पुलिस की वर्दी में इसलिए खड़ा किया है, ताकि लोगों को लगे कि पुलिस उन्हें देख रही है। बता दें, हर दिन इन पुतलों की जगह बदली जाएगी।

चीफ ऑफ ट्रैफिक रवि कण्ठे गौड़ा ने कहा, ‘यहां ऐसे कई लोग हैं, जो ट्रैफिक पुलिस की गैर-मौजूदगी में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। हमने पुतलों को पुलिस की वर्दी में इसलिए खड़ा किया है, ताकि लोगों को लगे कि पुलिस उन्हें देख रही है। बता दें, हर दिन इन पुतलों की जगह बदली जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया कि वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस की गैर-मौजूदगी में लाल बत्ती जम्प करते हैं। ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, बिना हेल्मेट के वाहन चलाते हैं।