ठगों के नाम से प्रसिद्द है इस गाँव के लोग, पुलिस भी करती है लोगों को यहाँ जाने से मना

हमारे देश को गांवों का देश माना जाता हैं जहाँ पर कई गाँव ऐसे हैं जो अपनी विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। आज हम भी आपको एक ऐसे ही स्पेशल गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जो मथुरा के पास स्थित हैं। इस गाँव की विशेषता जानकर आप भी हैरानी में पड़ जाएँगे क्योंकि इस गाँव में जाने से पहले आपको पुलिस को सूचना देनी पड़ती है और उनसे इजाजत लेनी पड़ती हैं। तो आइये जानते है इस अनोखे गाँव के बारे में।

दरअसल, मथुरा के इस गांव का नाम है हाथिया। जी हाँ पुलिस ने चेतावनी देते हुए बोर्ड पर लिखवाया है कि अगर आप सस्ती सोने की ईंट खरीदने, सस्ता लोहे का स्क्रैप खरीदने, सस्ते आरओ प्लांट, लिफ्ट, सीसीटीवी, जनरेटर और जमीन खरीदने हाथिया गांव जा रहे हों तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। मथुरा पुलिस के मुताबिक ये ठगों का गांव है। इस गांव के ठग देशभर में ठगी करते हैं। इस बात का सुबूत इससे मिलता है कि अक्सर इस गांव में दूसरे राज्यों की पुलिस आती रहती है।


बता दें, कभी राजस्थान तो कभी हरियाणा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र आदि राज्यों और यूपी के दूसरे जिलों की पुलिस यहां दबिश देने के लिए आती रहती है। इसके अलावा इस गांव के लोग टटलुओं के नाम से फेमस है। इस गांव के लोग दूसरी जगह जाकर प्रचार करते हैं कि हमारे गांव में सोने की कई ईंटें निकली हैं। पुलिस के डर से बचने को हम इन्हें बेचने निकले हैं। सस्ते सोने के चक्कर में लोग इनके झांसे में आ जाते हैं।

अगर कोई इनकी ईंट को पहले चेक करना चाहे तो ये पहले एक छोटा सा शुद्ध सोने का टुकड़ा दे देते हैं। जांच में वो खालिस सोना निकलता है। इसके बाद ईंट का सौदा हो जाता है। सौदा पक्का होने पर टटलू पीतल की ईंट बेच जाते हैं।