आप सभी ने हॉलीवुड की फिल्म बैटमैन तो देखी ही होगी जिसमें वे लोगों की मदद करते दिखाई देते हैं। लेकिन एक ऐसा ही बैटमैन इस कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बना हुआ हैं जबकि उसके पास कोई चमत्कारी शक्ति नहीं हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे युवक के बारे में जो ‘बैटमैन’ बनकर प्यार बाँट रहा है। जी दरअसल चिली की राजधानी सैंटियागो की सड़कों पर बेघरों में खाना और उम्मीदें बांटने वाला एक शख्स है जिसने खुद को ‘बैटमैन’ बना रखा है।
इस तरह उसने अपनी पहचान छुपा ली है। इस ‘बैटमैन’ का असली मकसद जरूरतमंदो की मदद करना है इस वजह से इसने अपना नाम, अपनी पहचान छुपा रखी है। सामने आई ‘रॉयटर्स‘ की रिपोर्ट के अनुसार, यह अजनबी दक्षिण अमेरिका के चिली की राजधानी में कोरोना संकट के मुश्किल दौर में नियमित रूप से बेघरों और जरूरतमंदों में खाना बांट रहा है। इस बारे में शख्स का कहना है कि 'वो गुमनाम ही रहना चाहता है।' वैसे आप जानते ही होंगे कि इस समय कोरोना संकट में कई लोगों ने गरीबों की मदद की है लेकिन दिखा दिखाकर।
वहीं इस शख्स का कहना है, ‘अपने चारों ओर देखें, क्या आप थोड़ा सा वक्त, थोड़ा सा खाना और थोड़ी सी जगह उन्हें दे सकते हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है। ये उन्हें जीने की उम्मीद और शक्ति दोनों देगा।’ इसी के साथ शख्स ने यह भी कहा कि, 'भेष बदलने के पीछे का मकसद सबको एकजुट करना और लोगों में उत्साह भरना है। शख्स के पास कोई सुपरपावर नहीं है।' जी दरअसल यह शख्स पहले खुद खाना बनाता हैं और उसके बाद उसे जरूरतमंदों में बांटने का काम करता हैं।