बाइक से टक्कर के बाद बुरी तरह घायल हुआ हाथी का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

थाईलैंड (Thailand) के 26 साल के माना श्रीवाते एक रेस्क्यू वर्कर हैं। उन्होंने कई लोगों की जान बचाई है। हाल ही में उनका एक और कारनामा चर्चा बना हुआ है। थाईलैंड के चंथाबुरी में सड़क पार करते हुए एक हाथी के बच्चे की बाइक से टक्कर हो गई। इस एक्सिडेंट में हाथी का बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। हाथी के बच्चे की हालत गंभीर थी लेकिन माना श्रीवाते ने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में माना अपने दो हाथों से छोटे बच्चे के सीने को दबाते नजर आ रहे हैं। वो उस बच्चे को सीपीआर टेकनीक से उसको जीवित रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

रॉइटर्स को दिए इंटरव्यू में माना ने कहा- 'इंसानी शरीर और कुछ वीडियो क्लिप को देखने के आधार पर मैंने अंदाजा लगाया कि हाथी का दिल कहां होता है। मुझे तुरंत सूझा कि मैं उस जानवर की जान बचाऊं। मैं थोड़ा परेशान भी था क्योंकि मैं उस बच्चे की मां और दूसरे हाथियों की आवाजें सुन रहा था। जब वो हाथी का बच्चा फिर से चलने लगा तब मुझे उसे देखकर रोना आ गया।'

माना ने बताया, '10 मिनट में ही हाथी का वो बच्चा उठकर चलने लगा। फिर उसे दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाया गया। उसके बाद उस बच्चे को एक्सिडेंट की जगह पर दोबारा लाया गया जहां उसे उसकी मां से मिलवाया गया।'

आपको बता दे, सीपीआर यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली प्रक्रिया है। जब किसी व्यक्ति की धड़कन या सांस रुक जाती है और वो बेहोश हो जाता है। ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति की छाती को दबाया जाता है जिससे शरीर में पहले से जो खून मौजूद है जिसमें ऑक्सीजन है वो पूरी तरह से संचारित होता रहे।