शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मरने के बाद भी हिलता-डुलता है इंसान का शरीर

अगर हम आपसे कहे मरने के बाद भी इंसान के शरीर में हरकत होती रहती है। तो आप को हमारी बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया है कि करीब एक साल तक शरीर में हरकत होती रहती है। ऑस्ट्रेलिया की एक महिला वैज्ञानिक एलिसन विल्सन द्वारा किए गए शोध में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिसन ने एक शव पर करीब 17 महीने तक नजर रखा और शव की हर प्रतिक्रिया को कैमरे में कैद किया। एलिसन का कहना है कि इंसान की मौत भले ही हो जाती है, लेकिन उसके बाद भी शरीर हिलता-डुलता रहता है। यही वजह है कि कई बार लोग मुर्दे को भी जिंदा समझ लेते हैं।

एलिसन विल्सन बताती हैं कि शुरुआत में शव के हाथ को उसके शरीर से सटाकर रखा गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद पाया गया कि हाथ अपने आप शरीर से खिसक कर दूर हट गया है। उनका मानना है कि ऐसा शायद डीकंपोजिशन की वजह से हुआ था, क्योंकि समय के साथ जैसे-जैसे शरीर सूखता जाता है, उसमें गति भी होती रहती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिसन शव पर शोध करने के लिए हर महीने फ्लाइट के जरिए कैनर्स से सिडनी जाती थीं। उनका कहना है कि बचपन से ही उनके अंदर ये जानने की जिज्ञासा थी कि आखिर मौत के बाद शरीर का क्या होता है और उसमें कैसे-कैसे बदलाव होते हैं।

फॉरेंसिक साइंस इंटरनेशनल सिनर्जी जर्नल के मुताबिक, इस शोध की मदद से मौत के बाद शव में होने वाले बदलावों को समझा जा सकेगा। वहीं, एलिसन भी अपने इस शोध से काफी खुश हैं कि दुनिया के सामने वो कुछ नया लेकर आईं।