हथिनी के थन से दूध पीने की कोशिश कर रही थी बच्ची, वीडियो इंटरनेट पर छाया

गाय और बकरी के थन से दूध पीते कई बार आपने बच्चों को देखा होगा लेकिन असम में एक बच्ची ने हथिनी के थन से दूध पीने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'टाइम्स नाउ' की रिपोर्ट के अनुसार, गोलाघाट जिले की तीन वर्षीय हर्षिता बोरा अपने जंबो दोस्त बीनू (हथिनी) के साथ फुटबॉल खेलती है, और जब उसने हथिनी के थन से दूध पीने की कोशिश का एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। यह क्लिप ट्विटर पर @OxomiyaDhulia नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में बताया, 'हर्षिता असम के गोलाघाट से है, जो अपने घरेलू हाथिनी का दूध पीने की कोशिश कर रही है। इंसानी बच्चे और जानवर के बीच का यह बंधन हमें हमारे और जंगल के जीवन के बीच प्यार की पवित्रता सिखाता है।'

क्या है वायरल वीडियो में...

आप वायरल क्लिप में देख सकते हैं कि बच्ची बिंदास हथिनी के पैरों के बीच जाती है, और अपने पंजों पर खड़ी होकर हथिनी के थन तक पहुंचकर उस से दूध पीने की कोशिश करती है। बताया गया कि बच्ची और हथिनी की गहरी दोस्ती है। वह हथिनी के साथ खेलती है, उसकी सूंड को गले लगाती और उसे चूमती भी है। और हां, हथिनी भी अपनी सूंड से बच्‍ची के साथ खेलती हुए देखा गया है।