कोरोना भागेगा 'भाभीजी के पापड़ से', अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट पर क्यों आई यह प्रतिक्रिया

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर कई हैरान और रोचक वाकये होते हैं जो कभीकभार हंसने पर भी मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ट्वीटर पर जब केन्द्रीय मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल ने एक ट्वीट किया और इसके ऊपर अनोखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। जी दरअसल उन्होंने बीते बुधवार को 'भाभी जी' पापड़ लॉन्च किये और ये दावा किया इससे कोरोना को मात दी जा सकेगी।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि अर्जुन वर्तमान में केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं। वहीं राजस्थान के बिकानेर से सांसद मेघवाल वीडियो में 'भाभी जी पापड़' के दो पैकेट पकड़े देखे जा सकते हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि पापड़ बनाने वाली ये कंपनी बिकानेर से है और दावा कर रही है कि इस पापड़ में गिलोई और इम्युनिटी बढ़ाने की सामग्रियां हैं। इस समय ट्वीटर पर इस पापड़ को लेकर कई लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- 'But Bhabhiji toh ghar par hain. Ridiculous.

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'Na diya-thali se, Na jhapad se Corona bhagega Papad se इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है This is our very own COVID Resistance Movement, a la Papadland! Please join in large numbers, fried or roasted... :) इस तरह कई यूजर्स हैं जो एक के बाद एक कमेंट्स कर रहे हैं। और अपनी राय रख रहे हैं।