जापान में इस अनोखे तरीके से कम किया जा रहा कोरोना का खौफ, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी हैं जिसके चलते लोगों में एक खौफ भी पैदा हो गया हैं। लोगों में इसका डर बढ़ता ही जा रहा हैं जिसका असर लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा हैं। इस डर को कम करने के लिए लोग कई तरीके आजमा रहे हैं। लेकिन जापान में इसके लिए एक अनोखा ही तरीका आजमाया जा रहा हैं जो हैरान करने वाला हैं। ‘रॉयटर्स’ की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार एक जापानी ग्रुप लोगों के दिमाग से ‘कोविड 19’ का डर निकालने के लिए उन्हें ताबूत में लिटाता है, जिनके आस-पास हाथ में धारदार आरी लिए जॉम्बी घूमते हैं!

आप सभी को हम यह भी बता दें कि टोक्यों में इस हफ्ते के आखिर से ग्राहक 2-मीटर (साढ़े 6 फुट) के एक खिड़की वाले बॉक्स में लेटकर ‘कोविड 19’ का खौफ निकाल सकते हैं। यही नहीं बल्कि इस दौरान बॉक्स में लेटे शख्स को डरावनी कहानी सुनाई जाती है और वो ताबूत में लेटकर एक्टर्स को अभिनय करते भी देख पाटा है। इसके अलावा कुछ नकली हाथ उसे पोक (कोंच) भी करते हैं। इसी के साथ उस पर पानी की फुहार भी पड़ती है। इस बारे में प्रोडक्शन कंपनी ‘कोवागसेटाई’ के कोऑर्डिनेटर केंटा इवाना ने कहा, ‘इस महामारी के चलते बहुत से लोग तनाव से जूझ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ‘स्केयर स्क्वाड’ नाम के इस 15 मिनट के शो से लोगों को जोर से चीखने का एक मौका मिलेगा, जो उन्हें इस तनाव से थोड़ी राहत दिलाएगा।’

इस शो में जाने वाले 36 वर्षीय कजुशिरो हाशिगुची ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण बहुत से इवेंट कैंसिल हुए। ऐसे में, मैं अपने तनाव से छुटकारा पाने का एक रास्ता तलाश रहा था। शो पर करीब 7।60 डॉलर खर्च करने के बाद उन्होंने कहा मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।' जी दरअसल कोरोना के मामले कई जगहों से सामने आ रहे हैं और दिन पर दिन यह बढ़ते ही चले जा रहे हैं। इसी लिस्ट में जापान भी शामिल है जहाँ से बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,034 नए मामले आए थे।