मुंबई के अंकित कुमार मिश्रा ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी के एंट्रेंस एग्जाम में 3 घंटे के ऑनलाइन टेस्ट में 450 में से 470 अंक हासिल करके टॉप किया है। बता दे, अंकित जेईई मेन में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया 13वीं रैंक प्राप्त कर चुका है। अंकित ने बताया कि कोटा का माहौल बहुत पॉजिटिव है। यहां आईआईटी एंट्रेंस की स्टडी पर गंभीरता से फोकस होता है। उनका लक्ष्य जेईई एडवांस्ड में टॉप-20 में स्थान प्राप्त करना है। वे आईआईटी मुंबई से सीएस ब्रांच में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। अंकित के पिता सुमित कुमार मिश्रा राजकीय सेवा में हैं तथा मां देबाजानी मिश्रा गृहिणी हैं। कैसे मिलें 450 में से 470 अंक
बिटसेट परीक्षा में स्टूडेंट को कुल 150 प्रश्नों को 3 घंटे में हल करना होता है। तीन घंटे का यह पेपर चार हिस्सों में होता है। पहले पार्ट में फिजिक्स के 40, दूसरे में केमेस्ट्री के 40, तीसरे पार्ट में इंग्लिश प्रोफिशिएंसी के 15 और लॉजिकल रिजनिंग के 10 सवाल पूछे जाते हैं। चौथे पार्ट में मैथ्स या बॉयो (बी-फार्मा) के 45 सवाल पूछे जाते हैं। हर सवाल तीन अंकों का होता है। एक नंबर की माइनस मार्किंग होती है। अगर छात्र एक भी सवाल स्किप किए बिना सभी 150 सवाल हल कर देता है तो उसको उसी तीन घंटे की समयावधि में 12 सवाल और दिए जाते हैं। यदि तय समय से पूर्व स्टूडेंट पेपर सॉल्व कर लेता है तो उसे 12 अतिरिक्त प्रश्नों को सॉल्व करने का मौका दिया जाता है। अंकित ने 450 अंकों का पेपर तो हल किया ही, साथ ही एक्स्ट्रा प्रश्न भी उसने अटेंप्ट किए। कुल मिलाकर उसने 486 अंकों का पेपर किया एवं 470 अंक प्राप्त किए, लेकिन पेपर में काउंटिंग 450 अंकों के पूर्णांक के अनुसार ही होती है।