बुजुर्ग को एक अक्षर की गलती पड़ी भारी, मिली 1400 किलोमीटर की सजा

आपने वह पंक्ति तो सुनी ही होगी कि इंसान गलतियों का पुतला हैं। जीवन में हर किसी से कभी ना कभी गलती होती ही हैं। लेकिन कभीकभार कुछ गलतियाँ ऐसी होती हैं जो बड़ी आफत बन जाती हैं और आपको बड़ी मुसीबत में डाल देती हैं। ऐसी ही एक छोटी गलती हुई एक बुजुर्ग से जो कि उन्हें बहुत भारी पड़ गई और इसकी वजह से उन्हें 1400 किलोमीटर की सजा मिली हैं। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ इस बुजुर्ग के साथ।

बुजुर्ग की गलती बस एक अक्षर की थी और उनकी गलती ने उन्हें 1400 किलोमीटर दूर पहुंचा दिया। ये घटना बर्लिन के 81 वर्षीय बुजुर्ग की है। दरअसल, बुजुर्ग को पोप से मिलने जाना था, लेकिन वो कहीं और पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग को पोप से मिलने की इच्छा हुई, जिसके बाद वो अपनी कार लेकर बर्लिन से रोम के लिए निकल गए।

रोम जाने के लिए उन्होंने नेविगेशन ऐप का इस्तेमाल करते हुए डेस्टिनेशन का पता डाला और आराम से चलने लगे। लंबे सफर के बाद जब उनके ऐप ने बताया कि वो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुके हैं तो वह हैरान हो गए। क्योंकि वहां पर ना तो उनके पोप मिले और ना ही उनकी वेटिकन सिटी।

काफी खोजबीन करने के बाद जब उनको वेटिकन सिटी नहीं मिली तो उन्होंने लोगों से पूछताछ करनी शुरू की। लेकिन कुछ लोगों को पोप या उनकी वेटिकन सिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

हालांकि लोगों ने उनको बताया कि वह रोम में ही हैं इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई। अंत में उन्हें पता चला कि वह जिस रोम में हैं वह पश्चिमी जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के शहर रोम पहुंच गए हैं।

दरअसल, बुजुर्ग ने बर्लिन से रोम के लिए निकलने के दौरान नेविगेशन एप पर जो रोम की स्पेलिंग लिखी थी वह ROM थी जबकि उन्हें जिस रोम के लिए निकलना था उसकी स्पेलिंग ROME है। अंत में केवल एक स्पेलिंग छूट जाने से वह अपने गंतव्य स्थान से 1400 किलोमीटर दूर पहुंच गए।