वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि टैटू (Tattoo) का चलन बहुत बढ़ गया हैं और यह फैशन का हिस्सा बन गया हैं। टैटू शरीर को आकर्षक लुक भी देते हैं लेकिन कुछ लोग इसके पीछे इतने जुनूनी होते हैं कि अपने पूरे शरीर को ही टैटू से ढंक लेते हैं। ऐसा ही किया अमेरिका के एक 28 साल के एक शख्स ने, लेकिन उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। शख्स को उसके घरवालों ने बेदखल कर दिया क्योंकि उसने अपने शरीर पर 200 टैटू बनवा लिए थे। हम बात कर रहे हैं फ्लोरिडा के रहने वाले सोरेन लॉरेंसन की जिसे सोशल मीडिया पर नियॉन डीमन क नाम से जाना जाता हैं। वो इसलिए क्योंकि सोरेन के शरीर पर इतने टैटू हैं कि वो किसी राक्षस या भूत से कम नहीं लगते।
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर पर 200 टैटू हैं जिन्हें उन्होंने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर बनवाया है। हैरानी की बात तो ये है कि सोरेन ने अपना चेहरा भी टैटू से ढक लिया है। सोरेन ने बताया कि जब से उन्होंने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिया है तब से उनके परिवार ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया है। मगर उन्हें इस बात का ज्यादा अफसोस नहीं है क्योंकि टैटू बनवाना उनका पैशन है। डेली स्टार वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने अपने चेहरे पर टैटू करवाया था तब से उनके परिवार के लोगों ने उनसे बात करना छोड़ दिया है। उसने बताया कि उसके माता-पिता भले उससे बात करते हैं मगर वो उसे हमेशा यही कहते हैं कि वो उसे कभी नहीं समझ पाएंगे। सोरेन ने बताया कि उन्होंने जीवन का पहला टैटू 18 साल की उम्र में अपनी दिवंगत गर्लफ्रेंड को श्रद्धांजलि देने के लिए बनवाया था। इसके बाद उन्हें टैटू बनवाने की ऐसी लग लगी कि उन्होंने चेहरे से लेकर आंख की पुतलियों पर भी टैटू बनवा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो शेयर की थी जिसमें उन्हें पहचान पाना नामुमकिन सा है। उन्होंने वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि वो खुद से प्यार करते हैं और अंदर जैसे हैं वैसे ही बाहर भी हैं। उन्हें दूसरों की परवाह भी है और अपने टैटू से वो प्यार करते हैं।