अमेरिका : स्कूलों का कर्ज चुकाने के लिए 2 बहनों ने उठाया यह कदम, 28 लाख रु. जुटाने का लक्ष्य

नार्थ कैरोलिना में रहने वाली दो बहनें 13 साल की हेली और 11 साल की हन्ना हैगर नींबू पानी का स्टाल लगाकर 41 हजार डॉलर (करीब 28 लाख रुपए) जुटाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा यह खुद के लिए नहीं बल्कि इनका मकसद जिले के स्कूलों के उस कर्ज को चुकाना है जो बच्चों के खाने का इंतजाम करते हैं। हेली और हन्ना की मां एरिन हैगर का कहना है कि पहले यह दोनों बहने अपने दादा के अस्पताल के लिए पैसा जुटाना चाहती थीं, लेकिन जब उनकों पता चला कि जिले के तमाम स्कूल सरकार के 28 लाख के कर्जदार हैं। उसके बाद उन्होंने इस कर्ज को चुकाने का बीड़ा उठाया। जिले के स्कूलों की बात की जाए तो कुल रकम 28 लाख रुपए है। हैगर का कहना है कि अपने बच्चों का पेट भरने के लिए स्कूल सरकार के कर्जदार बन गए। बच्चों के पास खाने के पैसे नहीं थे। स्कूलों ने उन्हें खाना तो दिया पर इस प्रक्रिया में उन पर भारी भरकम कर्ज हो गया।

कब तक रकम जुटेगी नहीं मालूम

उनकी मां कहती हैं कि कब तक रकम जुटेगी, वे खुद भी नहीं जानतीं। हालांकि, फेसबुक पर चलाई मुहिम के बाद लोग मदद के लिए आगे आए। किसी ने कप डोनेट किए तो किसी ने कोई दूसरी चीज। नींबू पानी के स्टाल पर वे स्नैक भी बेचती हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा रकम जुटा सकें।

हन्ना स्कूल साउथवुड एलीमेंट्री पर सरकार का लगभग 2 लाख रुपए का कर्ज है। स्कूल को यह रकम कैफेटेरिया चार्ज के रूप में चुकानी है। स्कूल के प्रिंसिपल एशले लेम्ले का कहना है कि बच्चों के लिए कर्जदार होने में कोई शर्म की बात नहीं है। उनका कहना है कि दोनों बहनों की कोशिश पर उन्हें गर्व है। दोनों वाकई अद्भुत हैं। दोनों समाज के लिए बड़ा काम कर रही हैं।