फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर शहर में एक घर में रात के अंधेरे में एक एलीगेटर घुस गया। घर की मालकिन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब उन्हें अपने किचन में खटपट की आवाज सुनाई दी, तो उनको लगा कि कोई सामान अलमारी पर से गिर गया होगा।
लेकिन जब वो किचन में पहुंची, तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को देखते ही उनकी चींख निकलने वाली थी, लेकिन वो शांत रही और पुलिस को फोन किया। मगरमच्छ की लम्बाई तक़रीबन 11 फीट थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों की मदद से मगरमच्छ को किचन से बाहर निकाला और दूर जंगल में जाकर छोड़ दिया। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लोग इन तस्वीरों को देखकर जितना हैरान हैं, उससे कहीं ज्यादा परेशान भी हैं। क्लियर वॉटर शहर के पुलिस डिपार्टमेंट ने खुद इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पुलिस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'क्लियर वॉटर के एक घर में रात के समय खिड़की तोड़कर मगरमच्छ किचन में घुस गया।'
फिलहाल, यह साफ नहीं हुआ कि एलीगेटर को घर के कीचन में ऐसा क्या दिखा कि वह खिड़की तोड़कर वहां पहुंच गया।